पार्ट-2 छत्तीसगढ़ हॉस्टल अधीक्षक परीक्षा 2024 कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

वह इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है-

उत्तर- (b) कम्प्यूटर

(a) इनपुट (b) कम्प्यूटर (c) साफ्टवेयर (d) हार्डवेयर

कम्प्यूटर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

उत्तर- (d) यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचता है।

(a) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है (b) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है, यह उस तक पहुँच सकता है (c) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती (d) यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचता है।

आपके कम्प्यूटर के सभी कंपोनेन्ट या तो……… है।

उत्तर- (d) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर

(a) सॉफ्टवेयर या CPU /RAM (b) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर (c) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस (d) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर (e) इनपुट या आउटपुट

कम्प्यूटर के मुख्य भाग हैं -The main parts of computer are-

उत्तर- (a) 6

(a) 6 (b) 7 (c) 8 (d) 9

निम्नलिखित में से कौन-सा पद कम्प्यूटर से संबंधित नही है?

उत्तर- (d) एरीथ्रोसाइट्स

(a) सी.पी. यू. (b) मदरबोर्ड (c) हार्ड डिस्क (d) एरीथ्रोसाइट्स

A person is called computer literate if he/she is just able to: कोई व्यक्ति "कम्प्यूटर साक्षर" कहलाता है यदि वह सक्षम हो केवल :

उत्तर- (a) Run need-based applications आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में

(a) Run need-based applications आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में (b) Create anti-virus software एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में (c) Write programs / प्रोग्राम लिखने में (d) Hack other computers दूसरे कम्प्यूटर को हैक करने में

कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है-

उत्तर- (b) डाटा को

(a) नम्बर को (b) डाटा को (c) इनपुट को (d) प्रोसेसर को

कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?

उत्तर- (c) दी गई सूचनाओं को

(a) संख्या को (b) चिह्न को (c) दी गई सूचनाओं को (d) चिह्न व संख्यात्मक सूचना को

कम्प्यूटर में डाटा का किस रूप में भण्डारण होता है?

उत्तर- (d) बाईनरी

(a) आक्टल (b) हेक्सा- डेसीमल (c) डेसीमल (d) बाईनरी

वह इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है-

उत्तर- (b) कम्प्यूटर

(a) इनपुट (b) कम्प्यूटर (c) साफ्टवेयर (d) हार्डवेयर